छठ पूजा (Chhath puja)का ये पर्व भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित होता है...इसमें व्रती महिलाएं संतान के कल्याण, पारिवारिक खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना के साथ करीब 36 घंटे का निर्जला व्रत करती हैं. यह व्रत बहुत कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें लंबे समय तक जल तक नहीं पिया जाता है. इस पर्व के चारों दिन प्रसाद के रूप में कुछ खास बनाया जाता है।
#chhathpuja2024Date #ChhathPuja2024kabhai #ChhathPujaDateandTime #nahayekhaye2024 #chhathpuja2024bihar #chhathpuja2024mahaparva #ChhathPuja2024Muhurat #Kharna #ChhathPuja2024PujaVidhi #BiharNews #BiharmeChhathPujakabhai